BSP clears that Mayawati is not going to meet Sonia and Rahul Gandhi in Delhi . As speculations were rife that Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati would hold meeting with Opposition parties, party leader Satish Chandra Mishra on Monday clarified that Mayawati has no programme or meetings scheduled in Delhi today and that she would be in Lucknow for the day. "Mayawati ji has no programme or meetings scheduled in Delhi today, she will be in Lucknow.”
बीएसपी का बयान , मायावती नहीं करेंगी सोनिया गांधी, राहुल गांधी से मुलाकात| लोकसभा चुनाव हो चुके हैं अब सबकी निगाहें 23 मई को आने वाले परिणामों पर टिकी हैं, शनिवार को एक्जिट पोल सामने आने के बाद अब तेजी से सरकार बनाने को लेकर अंदरखाने गुणा भाग भी जारी है, जहां विपक्षी दल अपनी एकता के दावे कर रहे हैं वहीं इसको लेकर मुलाकातों का दौर भी जारी है।इस बीच सोमवार को बहुजन समाज पार्टी का बयान सामने आया कि बसपा सुप्रीमो मायावती का आज दिल्ली में यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है।
#Mayawati #SoniaGandhi #RahulGandhi #SatishChandraMishra